आरआईटी / Balram Panda : आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर आरआईटी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने की. बैठक में दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों, नगर निगम, बिजली विभाग और समाजसेवियों समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
बैठक में साफ-सफाई, हाईमास्ट लाइट की मरम्मत, सड़कों पर मौजूद गड्ढों की भराई, पंडालों के आसपास साफ-सफाई और पेट्रोलिंग बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. पूजा समिति के सदस्यों ने प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की मांग की.
इस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में बिजली विभाग के बड़े बाबू धर्मेंद्र कुमार सिंह, नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि शंकर भारती, लाइनमैन अंकित कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, समाजसेवी सतीश शर्मा और ज्ञानवी देवी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.
थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने सभी पूजा समितियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे, स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था अनिवार्य होगी. साथ ही, डीजे और अश्लील गानों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.
थाना प्रभारी ने यह भी निर्देश दिया कि लाइसेंसधारी और गैर-लाइसेंसधारी संचालकों को अपना पहचान पत्र और संबंधित दस्तावेज थाने में समय पर जमा करने होंगे.
बैठक में उपस्थित लोगों ने थाना प्रभारी के कार्यो की सराहना की और शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.