खरसावां / Umakant kar : खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र के माटकोबेडा आजीविका संकुल संगठन की ओर से मटकोबेड़ा में जेएसएलपीएस के इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर (आईएफसी) योजना के तहत बीज विवरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, जिप सदस्य यमुना तियु,प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा,पूर्व प्रमुख रजनी बानरा, खूंटपानी बीडीओ धनंजय पाठक, बासंती गागराई आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर की इस पहल से समुह की महिलाओं को एक साथ आजीविका के कई साधनों से जुड़ने का मौका मिलेगा.इससे गांव की महिलाओं को स्वरोजगार हो सकेगा.उन्होंने कहा कि खेती से भी गांव की महिलायें आमदानी कर सकती है. मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम ग्रेगरी तिग्गा ने बताया कि खूंटपानी प्रखंड में चार इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर (आईएफसी) का गठन किया गया है. इस दौरान 70 महिला किसानों में मिर्च और करेला के बीज का वितरण किया गया.इस दौरान जेएसएलपीएस से जुड़े हुए महिला संख्या में समुहों की महिलायें मौजूद थी.