खरसावां / Umakant Kar: मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत खरसावां प्रखंड परिसर में वैष्णवी इंटरप्राइजेज,रांची की ओर से 16 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री अनुदानित मूल्य पर बकरी व बकरा एवं एक लाभुक को सुकर वितरण किया गया. खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जामुदा,उप प्रमुख जोशना मंडल ने प्रत्येक लाभुक को चार बकरी व एक बाकरा का वितरण किया.
मौके पर प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा कि मुख्यमंत्री पशु पालन योजना सरकार की एक महत्वांशी योजना है.लोग जागरुक हो कर इस योजना का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि बकरी पालन व पशु पालन कर लोग स्वावलंबी बन रहे हैं. बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि वर्तमान समय में बकरी पालन रोजगार का एक बेहतर विकल्प हो सकता है. किसान पशु पालन कर अपनी आजीविका व आय में वृद्धि कर सकते हैं.
किसान कृषि के साथ साथ साथ बकरी पालन व पशु पालन कर क्षेत्र के किसान अपनी रोजगार बढ़ा सकते है. किसानों को जागरुक हो कर सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, प्रमुख मनेंद्र जामुदा उप प्रमुख जोशना मंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शंकर सिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.