सरायकेला / Balram Panda: आगामी दुर्गापूजा त्योहार के मद्देनज़र जिले में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी रोक लगाना था.
इस क्रम में जिले के चांडिल, खरसावां, नीमडीह एवं कुचाई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसके दौरान पुलिस ने कुल 09 अवैध महुआ शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया तथा करीब 890 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही विनष्ट कर दिया.
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित संदिग्ध ठिकानों पर सुनियोजित कार्रवाई की, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान दुर्गापूजा के दौरान आम जनता की सुरक्षा, सामाजिक शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. इस संबंध में आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, जिससे स्पष्ट है कि समाज अवैध गतिविधियों के खिलाफ एकजुट हो रहा है.