जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर (अर्जुना स्टेड़ियम) में 25 शैय्या वाले आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के नया हॉस्टेल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.इस हॉस्टेल के निर्माण पर करीब 1.57 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से सिर्फ मनोरंजन के लिये नहीं,बल्कि कैरियर बनाने के लिये खेलने की अपील की.खेल व खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.राज्य सरकार अलग अलग योजनाओं के माध्यम से खेल को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में खरसावां में आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का नया हॉस्टेल का आज आधारशिला रखा गया.उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता के साथ निर्माण कराने को कहा.
उन्होंने कहा कि नया हॉस्टेल के बनने से खिलाड़ियों को आवासन से लेकर सभी तरह की सुविधायें मिलने लगेगी. गागराई ने कहा कि वह स्वयं एक खिलाड़ी रहे है,इस कारण जीवन में खेल की महत्ता को जानते है.उन्होंने निजी स्तर से भी खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिये हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
इस दौरान मुख्य रुप से समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, अनूप सिंहदेव, डीएसओ अमित कुमार, अरुण जामुदा, मो दिलदार, पिनाकी रंजन, ललन तिवारी, दीपक नायक, साधु हेंब्रम, रमेश महतो, शोवित दाश, बलराम महतो, शंकर लोवादा, हरि महतो, रामचन्द्र लोहार, सूरज सामड, बुधनलाल कुम्हार, मंजीत महतो, राहुल उगुरसांडी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.