जमशेदपुर / Balram Panda : कोल्हान पत्रकार एकता मंच की बैठक आज करनडीह अंचल कार्यालय में गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंच के महासचिव सुनील पांडेय ने की. कार्यक्रम में समाजसेवी रणवीर सिंह और वरिष्ठ पत्रकार राजेश लाल दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान मंच में नए सदस्य को विधिवत रूप से शामिल किया गया और संगठन की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया. उपस्थित सभी पत्रकारों को मंच की ओर से विशेष टी-शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया.
बैठक के केंद्र में पत्रकारों के अधिकार, उनकी सामाजिक सुरक्षा और संगठन की मजबूती जैसे अहम मुद्दे रहे. वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार सिर्फ खबर नहीं लिखते, वे समाज की अंतरात्मा को आवाज़ देते हैं. ऐसे में उनका सशक्त और संगठित रहना समय की माँग है.
कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति भवन, एसी हॉल, जमशेदपुर प्रखंड परिसर (परसुडीह थाना के समीप) में किया गया था, जहां शहर और आसपास के क्षेत्रों से अनेक पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस अवसर पर मंच के भविष्य को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए. जिनमें मंच के आधिकारिक पंजीकरण, रिक्त पदों पर सर्वसम्मति से मनोनयन, सभी सदस्यों के आई-कार्ड निर्माण, और संस्था के नाम से एक न्यूज़ चैनल प्रारंभ करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए.
संगठन ने सभी सदस्यों से आवश्यक दस्तावेज – आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया, ताकि सदस्यता प्रक्रिया को औपचारिक रूप से मजबूत किया जा सके.
बैठक के समापन पर सभी अतिथियों एवं पत्रकारों के लिए नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी. समूचा कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पत्रकारों की एकजुटता और संगठन के प्रति विश्वास साफ तौर पर परिलक्षित हुआ.
मौके पर मौके पर अध्यक्ष रासबिहारी मंडल, गोविंद पाठक, राहुल सिंह, कमलेश सिंह, विजय कुमार साव, सुनील शर्मा, राजेश कुमार, प्रशान्त सिंह राजपूत, दीपाली कुमारी, रविकांत गोप, अभिजीत अधरजी, दशरथ प्रधान, दीपक महतो, बलराम पांडा, उमाकांत कर, शशी भूषण, बीपी सिंह, के.शेखर राव, मनीष ओझा, रोनी रॉय, ब्रिज किशोर ठाकुर, बसंत करवा, शिव रंजन मुखर्जी, शिव लाल शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, बरुण कुमार, हेमंत महाली, मनोज कुमार रजक, करण सिंह मुंडा एवं संगठन के संरक्षक गोविंदा पति उपस्थित रहे.