जमशेदपुर / Balram Panda : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ का जो मंत्र दिया गया है, वह न सिर्फ आत्मसम्मान का प्रतीक है, बल्कि देश के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक ठोस कदम भी है.
इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए जिला कोषाध्यक्ष काली शर्मा (कृष्णा शर्मा) ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी देशवासियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम केवल वही उत्पाद खरीदें जो पूरी तरह से #MadeInIndia हो. ऐसा हर सामान, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत, बेटियों का परिश्रम और देशवासियों का पसीना शामिल हो, वही हमारे घरों में स्थान पाए.
काली शर्मा ने कहा कि इससे न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों, लघु व कुटीर व्यवसायों को भी नया जीवन मिलेगा. यह सही मायनों में प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक ठोस योगदान होगा.
उन्होंने GST बचत उत्सव (GST Bachat Utsav) जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से जनता को गुणवत्तापूर्ण और किफायती सामान उपलब्ध हो रहा है. साथ ही इन अभियानों से स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को सशक्त समर्थन भी प्राप्त हो रहा है.
काली शर्मा ने अंत में कहा कि अब वक्त है कि हम सिर्फ उपभोक्ता न रहें, बल्कि देश के निर्माता, सहायक और भागीदार भी बनें. ‘वोकल फॉर लोकल’ का यह विचार जब ज़मीन पर उतरेगा, तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा.