जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के भोया में आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आमसभा आयोजित की गयी. आमसभा का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई व जीप सदस्य जमुना तियु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने महिलाओं को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. विधायक दशरथ गागराई ने महिलाओं से आजीविका को अपनाने की अपील की. उन्होंने स्वंय सहायता समूहों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जेएसएलपीएस की संकुल संगठन महिलाओं को आजीविका के अवसर दे रहा है. सरकारी योजनाओं से महिलाओं के जीवन स्तर में लगातार सुधार हो रहा है. जेएसएलपीएस ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक विकास के साथ उनके व्यक्तित्व विकास का बेहतर काम कर रहा है.
गागराई ने कहा कि घर की महिलायें सशक्त होंगी तो निश्चित रुप से गांव का विकास होगा.गागराई ने समितियों को अपने स्तर से हरसंभव सहयोग करने का भी भरोसा दिया. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अच्छे कार्य करने वाले कैडरस को सम्मानित किया गया.
इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया.कार्यक्रम के दौरान विगत वर्षिक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. साथ ही आगे की कार्य योजनाओं भी तय की गयी. बताया गया कि भोया संकुल में संकुल में 250 समुहों बनया गया है, जिसमें करीब तीन हजार से अधिक महिलायें जुड़ी हुए है. अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया.
इस दौरान मुख्य रुप से विधायक दशरथ गागराई जीप सदस्य जमुना तियु, बैंक ऑफ इंडिया भोया शाखा के प्रबंधक अनु भेंगरा, मेनका होनहागा, सीएलएफ अध्यक्ष ज्योत्सना हाईबुरू, दुम्बी हाईबुरू, बिरसा तियू, अरविंद प्रधान समेत 20 ग्राम संगठन से महिला समूह की दीदियां शामिल हुई.