आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वर्गीडीह गांव में मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नगर प्रशासक का ध्यान आकृष्ट कराया है. इसी क्रम में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी गणेश माहली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त रवि प्रकाश को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थलों पर आवश्यक जनसुविधाओं की मांग की गई है.
प्रतिनिधिमंडल ने वर्गीडीह स्कूल के सामने हाई मास्ट लाइट लगाने, सरस्वती पूजा मंदिर के सामने सोलर लाइट की व्यवस्था करने और वार्ड संख्या 25 के शिव मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कराने की मांग की. इन मांगों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी समय से नाराजगी थी, जिसे अब संगठित तरीके से नगर निगम के समक्ष उठाया गया.
झामुमो युवा नेता रविन्द्र बास्के, विक्की प्रधान और महावीर प्रधान ने भी इस मौके पर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को विस्तार से रखा और कहा कि बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता से आम जनता का जीवन प्रभावित हो रहा है.
वहीं, नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर आवश्यक जांच और प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा.
क्षेत्रीय नेताओं और स्थानीय जनता को अब उम्मीद है कि नगर निगम जल्द ठोस कदम उठाएगा और वर्षों से उपेक्षित इन इलाकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.