आदित्यपुर / Balram Panda : दुर्गा पूजा को लेकर आदित्यपुर में प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्य सड़क पर वॉच टावर निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है. बुधवार को नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश और नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं शांति समिति सदस्य पुरेन्द्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से वॉच टावर स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि यह वॉच टावर पूजा पंडाल और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. ट्रैफिक की लगातार निगरानी, भीड़ नियंत्रण और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है.”
उन्होंने जानकारी दी कि वॉच टावर के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी, जहां एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता मिले, इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं.
प्रशासक रवि प्रकाश ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि “पूजा के दौरान सभी लोग प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और मिल-जुलकर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल बनाए रखें.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि आदित्यपुर नगर निगम दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगा.
शांति समिति के सदस्य पुरेन्द्र नारायण सिंह ने यह भी कहा कि वॉच टावर से न सिर्फ सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी, बल्कि श्रद्धालुओं की अन्य आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
मौके पर रविंद्र नाथ चौबे, सतेंद्र प्रभात, जवाहरलाल मामा, अवधेश कुमार, रवि अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, और मिथलेश कुमार झा सहित अन्य लोग शामिल थे.