होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम, आदित्यपुर वॉच टावर का उद्घाटन, शांति समिति 24 घंटे रहेगी मुस्तैद- पुरेंद्र..

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : दुर्गा पूजा को लेकर  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शांति समिति सरायकेला-खरसावाँ के संयुक्त तत्वावधान में एमपी टावर, आदित्यपुर (खरकई ब्रिज के निकट) स्थित वॉच टावर का उद्घाटन आज समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. उद्घाटन नगर निगम के प्रशासक श्री रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह, एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री विनोद तिर्की ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

वॉच टावर पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं शांति समिति सदस्य पुरेंद्र नारायण सिंह तथा वरिष्ठ समाजसेवी रवींद्रनाथ चौबे ने बुके प्रदान कर किया.

 

इस अवसर पर प्रशासक श्री रवि प्रकाश ने कहा कि आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है. प्रशासन, शांति समिति एवं पूजा समितियों के आपसी समन्वय एवं जनसहयोग से यह पर्व हर वर्ष शांतिपूर्ण एवं ऐतिहासिक ढंग से संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी ही सफलता की कुंजी है.

उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह ने कहा कि नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता से पूजा के सफल आयोजन में जुटा हुआ है. किसी भी नागरिक को नगर निगम से जुड़ी समस्या हो, तो टीम तुरंत समाधान के लिए सक्रिय रहती है। श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है.

पुलिस निरीक्षक सह आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री विनोद तिर्की ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट एवं पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील की.

शांति समिति के सदस्य श्री पुरेंद्र नारायण सिंह ने जानकारी दी कि दुर्गा पूजा के दौरान समिति के सदस्य 24 घंटे श्रद्धालुओं की सेवा में उपलब्ध रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंबुलेंस सहित, वॉच टावर के निकट हर वर्ष की तरह इस बार भी तैनात रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता दी जा सके.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन श्री पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ समाजसेवी श्री रवींद्रनाथ चौबे द्वारा प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर डॉ. एस.के. रत्नाकर, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सरयू पासवान, सत्येंद्र प्रभात, सकला मार्डी, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, रघुनाथ प्रसाद सिंह, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, अभय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment