आदित्यपुर / Balram Panda : दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शांति समिति पूरी तरह मुस्तैद है. आदित्यपुर एमपी टावर स्थित वॉच टावर पर निगरानी और नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है, जिसका संचालन पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में शांति समिति द्वारा किया जा रहा है.
इस निरीक्षण अभियान में नगर आयुक्त रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त श्रीमती पारूल सिंह, और नगर निगम की विशेष टीम ने भाग लिया. उनके साथ शांति समिति के प्रमुख सदस्य रवींद्र नाथ चौबे, प्रमोद गुरु, ब्रजेश तिवारी, संजय सिंह समेत समिति के सदस्त मौजूद रहे.
पुरेंद्र ने बताया कि इस वर्ष पूजा को लेकर जन सहभागिता विशेष रूप से उत्साहजनक है. वॉच टावर से न केवल भीड़ नियंत्रण में मदद मिल रही है, बल्कि महिला सुरक्षा, आपात स्वास्थ्य सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. क्षेत्र के युवाओं को भी वालंटियर के रूप में शामिल कर प्रशासनिक प्रयासों को मजबूत किया गया है.
नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने कहा कि नगर निगम की ओर से साफ-सफाई, जलापूर्ति और विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 24 घंटे की निगरानी व्यवस्था लागू की गई है. साथ ही, असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के लिए अलग से सतर्कता टीम तैनात की गई है.
शांति समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें, निर्देशों का पालन करें और पर्व को प्रेम, भाईचारे और उत्साह के साथ मनाएं.