सरायकेला / Balram Panda: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संघर्षशील, ईमानदार और ज़मीनी नेता श्री गणेश माहली को पार्टी की केंद्रीय समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने पर पूरे सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है. इस ऐतिहासिक मौके पर झामुमो के युवा और सक्रिय नेता विक्की प्रधान ने श्री माहली को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
विक्की प्रधान ने कहा कि गणेश माहली का पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में शामिल होना संगठन के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है. उन्होंने कहा, श्री माहली ने हमेशा गरीब, आदिवासी, मजदूर और वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया है. उनके केंद्रीय समिति में चयन से झामुमो को न सिर्फ नई दिशा मिलेगी, बल्कि संगठनात्मक मजबूती को भी बल मिलेगा.
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में झामुमो के युवा कार्यकर्ता रविन्द्र बास्के, अशीम महतो, सुमित महतो एवं दिनेश कर्मकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि गणेश माहली के रूप में झामुमो को एक सशक्त, अनुभवी और जनता से जुड़े नेता के रूप में नई ताकत मिली है. उन्होंने उम्मीद जताई कि माहली जी के नेतृत्व में पार्टी सरायकेला समेत पूरे झारखंड में नई ऊंचाइयों को छूएगी।
नेताओं ने यह भी कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय और संगठनात्मक मजबूती के लिए यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा.