जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइईओ) संजय कुमार जोशी ने खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर खरसावां बीआरसी के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत-अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान बीइईओ संजय कुमार जोशी ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खरसावां प्रखंड क्षेत्र में सभी के साथ मिलकर बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही कोई भी बच्चा सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार पर बल देते हुए कहा कि शिक्षकों को विद्यालय समय में अपने स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि बच्चों के पठन-पाठन में कोई बाधा न आए।
इस दौरान बीपीओ पंकज महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, सीआरपी सुभाष प्रधान, गोपाल सतपति, बैधनाथ मालाकार, विशेश्वर महतो, देवाशीष महतो, महावीर प्रधान, और लाल सिंह मुंडा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।