जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां के प्रसिद्ध पदमपुर काली मेला में आयोजित ओड़िया ओपेरा “दुर्गा मंदिरों गणनाटय” का गुरुवार को भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जीप सदस्य कालीचरण बानरा, प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जामुदा, थाना प्रभारी गौरव कुमार, मुखिया मंगल जामुदा एवं मेला समिति के अध्यक्ष सुब्रत सिंह देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप ने कहा कि ओपेरा ग्रामीण और शहरी दोनों दर्शकों के लिए मनोरंजन का लोकप्रिय माध्यम है, जो लोगों को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सांस्कृतिक एकता और परंपरा के संरक्षण का कार्य करते हैं।
वहीं जीप सदस्य कालीचरण बानरा ने कहा कि कलाकार और संस्थाएं पारंपरिक कलाओं को जीवित रखने का निरंतर प्रयास कर रही हैं। ओपेरा के माध्यम से धार्मिक, पौराणिक एवं सामाजिक संदेशों का प्रसार होता है, जो आज के समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि ओड़िया ओपेरा हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और भाषा को जीवित रखने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस कला रूप में संगीत, नृत्य और नाटक का सुंदर समन्वय होता है, जो न केवल मनोरंजन बल्कि शिक्षा और सामाजिक मूल्यों का प्रचार भी करता है।
इस दौरान मुख्य रूप से मनेंद्र जामुदा, अक्षय मंडल, अजीत सिंह देव, बुतरू मंडल, सुकरू मंडल, मनमीत सिंह, प्रदीप साहू, अनंत बेहेरा, कालिया साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उत्साह देखा गया।
















