होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां: गोंडामारा गांव में नया 100 केवीए ट्रांसफार्मर व खंभा लगाने की मांग, युवा कांग्रेस ने कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत गोंडामारा गांव में 100 केवीए नया ट्रांसफार्मर और खंभा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

मालूम हो कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने श्री मिश्रा को बिजली की समस्या से अवगत कराया था। इस पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ज्ञापन के माध्यम से विभाग से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गोंडामारा गांव में लगभग 170 परिवार निवास करते हैं और यहां लगा 100 केवीए ट्रांसफार्मर पुराना हो चुका है।

ग्रामीणों को लो वोल्टेज बिजली मिलती है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही मोबाइल चार्जिंग, रिचार्ज जैसी दैनिक जरूरतें भी बाधित हो रही हैं। आने वाले महीनों में विद्यार्थियों की परीक्षाएं हैं, ऐसे में ट्रांसफार्मर बदलना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि नया 100 केवीए ट्रांसफार्मर और खंभा लगाए जाने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इस दौरान प्रमुख रूप से बिस सूत्री सदस्य बलभद्र महतो, कन्हैयालाल सामाड, सौरभ तांती, बरजू लोहार, सुखलाल होनहागा, सुखदेव नायक, जगन्नाथ नायक, कृष्णा नायक, सुनील नायक, जयपाल नायक, वीरेंद्र नायक, वशिष्ठ नायक, मकरु नायक, जनेक नायक, श्रीराम नायक, लखन नायक, दिलीप नायक, मानकी नायक आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment