सरायकेला / Balram Panda : जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि श्रम विभाग से पंजीकृत लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें अधिकतम लाभ प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों का नियमानुसार निबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योग्य श्रमिकों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुंच सके.
उपायुक्त ने कहा कि संगठित एवं असंगठित, दोनों वर्गों के श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए विभिन्न कार्य एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए विभाग के अंतर्गत कार्यरत असंगठित मजदूरों को भी योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया गया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि योजना से संबंधित बैनर प्रत्येक कार्यस्थल पर अवश्य लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके.
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी संगठित या असंगठित श्रमिक की किसी कारणवश मृत्यु होती है, तो उनके आश्रितों को समयबद्ध रूप से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए तथा संबंधित आश्रितों का पेंशन योजना से समुचित संयोजन सुनिश्चित किया जाए.
RSETI की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण के नाम पर औपचारिकता नहीं होनी चाहिए. सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने में ठोस सहायता मिल सके. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला स्व–सहायता समूहों एवं प्रशिक्षित लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए.
बैठक में श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक टोपनो तथा विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.














