जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई के किसान भवन में टी.आर.सी.एस.सी. संस्था द्वारा संचालित ‘स्वयं परियोजना’ के तहत 6 नवंबर से 10 नवंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय हस्तकला कार्यशाला का सफल समापन हुआ। इस कार्यशाला में दर्जनों बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, पारंपरिक हस्तकला को बढ़ावा देना और युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना था।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित होंगे। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को सजावटी वस्तुएं, पेपर क्राफ्ट, मोमबत्ती निर्माण और ग्लास पेंटिंग जैसी कला विधाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला के अंत में बच्चों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा। आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह की पहलें जारी रहेंगी ताकि ग्रामीण बच्चों को रचनात्मकता और रोजगार के अवसर मिलते रहें।














