सरायकेला / Balram Panda : राजनगर थाना पुलिस ने सरकारी शराब दुकान में हुई बड़ी चोरी का त्वरित खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सरायकेला वार्ड 03 निवासी आवेदक ब्रजेश कुमार सिंह की दुकान से सिग्नेचर 750 एमएल की एक पेटी, सिग्नेचर 375 एमएल की एक पेटी और 1,55,200 रुपये नकद चोरी हुए थे.

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार श्रीवास्तव (निवासी डायगुटू, मानगो, पूर्वी सिंहभूम) को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी गई सिग्नेचर 375 एमएल की पूरी पेटी (24 पीस) बरामद कर ली गई.
थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अनुसंधानकर्ता और सशस्त्र बल की टीम शामिल रही. पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.













