होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : संघर्ष लाया रंग, आदित्यपुर की 1.874 किमी पीसीसी सड़क को मंजूरी, डीसी की पहल से वर्षों से अटका प्रोजेक्ट अब तेज रफ्तार पकड़ने को तैयार…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम वार्ड–17 की वर्षों से अटकी सड़क निर्माण योजना आखिरकार आगे बढ़ने जा रही है. उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने अपने वादे पर अमल करते हुए टाटा–कांड्रा सर्विस रोड से जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक पीसीसी सड़क निर्माण की राह साफ कर दी है.

इस सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबी मांग और वन विभाग की स्वीकृति सबसे बड़ी अड़चन थी. लेकिन डीसी ने सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर वन विभाग से जरूरी एनओसी हासिल कर ली. साथ ही वन क्षेत्र से जुड़ी सभी शर्तों अतिक्रमण रोकथाम, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और निर्माण पूरा होने पर रिपोर्टिंग का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

बता दे कुछ महीने पहले नगर निगम द्वारा वन विभाग की शर्तों को नज़रअंदाज़ करते हुए सांसद से शिलान्यास करा दिया गया था, जिसके बाद विभाग ने काम रोक दिया और मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया. इससे सड़क निर्माण प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई और स्थिति तनावपूर्ण बन गई.

परियोजना में लगातार देरी से नाराज़ निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा ने 1 नवंबर को आमरण अनशन शुरू कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन पार्षद भी शामिल हो गए. हालांकि उपायुक्त के हस्तक्षेप और भरोसे के बाद कुछ ही घंटों में अनशन समाप्त हो गया. प्रशासन की इस सक्रियता ने सड़क निर्माण की उम्मीद को नई ऊर्जा दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1.874 किलोमीटर लंबी इस पीसीसी सड़क के निर्माण से वार्ड–17 की बड़ी आबादी को सुरक्षित और सुगम आवागमन सुविधा मिलेगी. पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने डीसी के प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए इसे क्षेत्रवासियों की लंबे संघर्ष की जीत बताया है.

अब वार्ड–17 के लोग बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं, जब वे अपने सपनों की इस सड़क पर चल सकेंगे, बिना कीचड़, बिना धूल, बिना परेशानी.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment