आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 में जर्जर सड़क से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिल गई है. लंबे समय से जारी आंदोलन और निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजन सिंह की भूख हड़ताल के बाद बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
शुक्रवार को निर्माण स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ सड़क चौड़ीकरण और ब्लैक टॉप सड़क निर्माण की औपचारिक शुरुआत हुई. शुभारंभ के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह और संतोष साफ दिखाई दिया. गौरतलब है कि 1 नवंबर को पार्षद रंजन सिंह ने खरकई पुल से सटे शिवा नर्सिंग होम होते हुए रोड नंबर 10 से सरकारी मध्य विद्यालय तक पूरी तरह खराब हो चुकी सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी. गड्ढों से भरी सड़क के कारण आवागमन महीनों से बाधित था.
पार्षद की मांगों को गंभीरता से लेते हुए सरायकेला उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह और नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने मामले में हस्तक्षेप किया. प्रशासन की पहल के बाद सहमति बनी और हड़ताल समाप्त कराई गई.
वहीं, निर्माण कार्य के शुभारंभ के दौरान रंजन सिंह ने उपायुक्त और प्रशासक के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि करीब 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क न केवल वार्डवासियों को राहत देगी, बल्कि आदित्यपुर के कई महत्वपूर्ण मार्गों को सुगम यातायात से जोड़ेगी. सड़क को चौड़ा किया जा रहा है और पूरी लंबाई में ब्लैक टॉप अलकतरा बिछाकर इसे अधिक मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि सड़क बनने से स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, और दैनिक यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी. लोगों ने उम्मीद जताई कि वर्षों से लंबित यह समस्या अब स्थायी रूप से दूर हो जाएगी.














