जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के पोंडाकाटा पंचायत भवन में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सरकार द्वारा 21 से 28 नवंबर 2025 तक आयोजित इस विशेष सप्ताह का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक समयबद्ध, सरल और पारदर्शी तरीके से पहुंचाना है।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित हुए। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि कोई भी नागरिक छोटी-बड़ी सरकारी सेवाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाए। इसके लिए अधिकारी सीधे गांवों में पहुंचकर आवेदन स्वीकार कर रहे हैं और मौके पर समस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था की गई है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।
🌿 “जनता को बिना दौड़-भाग के मिले योजनाओं का लाभ” — विधायक गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा— “हेमंत सरकार की प्राथमिकता है कि हर 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को पेंशन, हर पात्र परिवार को राशन कार्ड, आवास, एवं अन्य सभी योजनाओं का लाभ बिना देरी मिले। अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आएं और इसका लाभ उठाएं।”
📝 शिविर में मिली ये प्रमुख सेवाएँ
- पेंशन आवेदन
- राशन कार्ड से संबंधित कार्य
- आवास योजना संबंधी आवेदन
- आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
- किसान संबंधित योजनाएँ
- शिकायत निवारण
- सरकारी योजनाओं की जानकारी
शिविर में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, पंसस मोलिका महतो, मुखिया अनुराधा उरांव, मुन्ना सोय, बीएओ लिबनुस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, बीणा बांकिरा, तथा प्रखंड व अंचल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।















