होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

ईचागड़ : तरुण महतो हमला विवाद, बालू कारोबारियों की पहुँच और प्रशासनिक निर्णयों पर सवाल तेज, विधायक की प्रतिक्रिया का इंतज़ार, 25 नवंबर को कई मांगों के साथ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन, “देखें.video…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो पर हुए कथित लाठीचार्ज के विरोध में उनकी धर्मपत्नी भानुमति महतो ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस प्रशासन पर गंभीर प्रश्न उठाए. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर अवैध बालू उत्खनन को लेकर उनके पति पहुंचे थे, लेकिन दर्ज FIR में कहीं भी बालू उत्खनन का उल्लेख न होना सबसे बड़ा संदेह पैदा करता है.

Video…

भानुमति महतो ने आरोप लगाया की मामला तो बालू माफिया से जुड़ा है, मेरे पति की पिटाई भी उसी कारण हुई, लेकिन FIR से बालू शब्द ही गायब क्यों कर दिया गया? आखिर किसकी सुरक्षा हो रही है?”

उन्होंने बताया कि तरुण महतो के पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं और उनके पैर में फ्रैक्चर की भी पुष्टि हुई है. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि अवैध उत्खनन की शिकायत पर वह मौके पर पहुंचे थे, तो पुलिस FIR में इस मुख्य बिंदु को शामिल करने से क्यों बच रही है?

इसके साथ ही उन्होंने ईचागढ़ की वर्तमान विधायक सविता महतो की चुप्पी पर भी टिप्पणी की और कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी उनका कोई बयान सामने न आना निराशाजनक है.

बाईट-

दीपक महतो (जिला अध्यक्ष- JLKM)

वहीं, दूसरी ओर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “40 हजार से अधिक वोटों से समर्थन पाने वाले तरुण महतो के साथ यदि इस स्तर की बर्बरता हो सकती है, तो आम नागरिक की स्थिति और भी दयनीय होगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अवैध बालू कारोबार के पीछे एक संगठित सिंडिकेट सक्रिय है. FIR में बालू उत्खनन का जिक्र न होना इस सिंडिकेट की पहुंच का संकेत हो सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिसकर्मियों और थानेदार की संपत्तियों की जांच आवश्यक है.

जहां अध्यक्ष दीपक महतो ने घोषणा की कि 25 नवंबर, मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित डीसी कार्यालय के समीप शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि मांगपत्र में प्रमुख माँगें होंगी, तरुण महतो पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच, घटना से जुड़े पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई, FIR से बालू उत्खनन का जिक्र हटाने/न जोड़ने पर प्रश्न, ईचागढ़ थाना प्रभारी की संपत्ति की जांच और अवैध बालू कारोबार पर रोक के लिए ठोस कार्रवाई, फिलहाल, ईचागढ़ क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल बढ़ चुकी है, तरुण महतो को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी गई है.

बाईट-

भानुमति महतो (तरुण महतो की धर्म पत्नी)

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment