आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-28 स्थित कामधेनु अपार्टमेंट परिसर में आज पूर्व पत्रकार एवं शिक्षाविद हेमन्त श्रीवास्तव का श्राद्धकर्म आर्य समाज की वैदिक विधि-विधान से शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. समाज के अनेक गणमान्य हस्तियों, शिक्षकों, पत्रकारों तथा स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
बता दे 58 वर्षीय श्रीवास्तव का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनका असामयिक जाना पत्रकारिता और शिक्षा, दोनों क्षेत्रों के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.
1990 के दशक में उन्होंने “आवाज” और “चमकता आईना” जैसे प्रमुख हिंदी दैनिकों में अपनी ओजस्वी और प्रभावशाली लेखनी से विशेष पहचान बनाई. उनकी रिपोर्टिंग शैली और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर निर्भीक लिखने की क्षमता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में अलग पहचान दी.
वर्ष 2000 में वे शिक्षण सेवा से जुड़े और सहायक शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्य पद तक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन किया. बीमारी के बावजूद वे मध्य विद्यालय, कुलुपटांगा में प्रतिनियुक्त रहते हुए विद्यार्थियों के बीच अपनी सेवाएँ देते रहे, जो उनके कर्मनिष्ठ जीवन की सबसे बड़ी मिसाल है.
श्राद्धकर्म में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने उपस्थित होकर दिवंगत शिक्षक-पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि “हेमन्त श्रीवास्तव जैसे ईमानदार, गंभीर चिंतक और जनसरोकारों से जुड़े व्यक्तित्व अब बहुत कम मिलते हैं. उनका योगदान लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों, पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने भी स्वर्गीय श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए संवेदनाएँ व्यक्त कीं.














