आदित्यपुर / Balram Panda : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में लंबे समय से उपेक्षित और खराब पड़ी नालियों की स्थिति का शनिवार को विस्तृत सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण नगर निगम के संविदा कर्मचारी दीपक कुमार और स्थानीय पूर्व पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में मौजूद टूटी, जर्जर और बिना ढक्कन वाली नालियों का निरीक्षण किया गया.

सर्वेक्षण के दौरान सभी नालियों की विस्तृत सूची तैयार की गई है. जिन नालियों की तत्काल सफाई, मरम्मत या ढक्कन लगाने की आवश्यकता है, उनकी रिपोर्ट संविदा कर्मचारी दीपक कुमार को सौंप दी गई है ताकि कार्ययोजना के अनुसार आगे की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जा सके
वहीं, स्थानीय लोगों ने टीम को बताया कि कई नालियों की महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे जलजमाव और दुर्गंध की समस्या बढ़ रही है. इस पर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने आश्वासन दिया कि जिन नालियों की सफाई लंबित है, उन्हें जल्द से जल्द साफ कराने के लिए नगर निगम को आग्रह भेजा गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड 17 में जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता है और सभी आवश्यक कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाएंगे, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके.
















