जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के ढिपासाई फुटबॉल मैदान में खेरसे मुंडा स्मारक के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बासंती गागराई उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत आदिवासी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया गया।

फाइनल मुकाबला एबीसी मानगो एवं बाबा विनायक एफसी के बीच खेला गया, जिसमें एबीसी मानगो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबा विनायक एफसी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
🏆 पुरस्कार विवरण
- विजेता (एबीसी मानगो): ₹30,000
- उपविजेता (बाबा विनायक एफसी): ₹20,000
- तृतीय स्थान (फेब्रिकेशन एफसी): ₹10,000
- चतुर्थ स्थान (अरमान एफसी): ₹10,000
सभी विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
🔹 विधायक दशरथ गागराई का संबोधन
विधायक गागराई ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “खेल हमें केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। खेल अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है, जो एक सफल और खुशहाल जीवन के लिए अनिवार्य है।” उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता सिर्फ मंच और अवसर की है।
इस अवसर पर समाजसेवी बासंती गागराई, जीप सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया सुनीता तापे, साधु चरण सोय सहित कई गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे

















