जनसंवाद, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 5वां गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल टाटा इंटर कंपनीज यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। कुल छह टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमखम और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मुकाबला टाटा कामगार यूनियन और टाटा वर्कर्स यूनियन रेड के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष वाले इस मैच में टाटा कामगार यूनियन ने 2–1 से जीत दर्ज कर अगले दौर में अपनी दावेदारी मजबूत की।

दूसरा मुकाबला टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू और जे.सी.ए.पी.सी.पी.एल. वर्कर्स यूनियन के बीच हुआ, जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2–0 से सीधी जीत हासिल की।
उधर, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ए टीम का मुकाबला टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन से हुआ। इस मैच में ए टीम ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 2–0 से आसान जीत दर्ज की।
वहीं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बी टीम ने भी अपने विजय अभियान को जारी रखा। बी टीम का मुकाबला वॉकओवर से आगे बढ़ी टाटा कमिंस कामगार यूनियन से हुआ, जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बी टीम ने 2–0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ए और बी दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
आयोजकों के अनुसार, रविवार को सेमीफाइनल मुकाबलों में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए टीम बनाम टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू, जबकि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बी टीम बनाम टाटा कामगार यूनियन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को ही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



















