जनसंवाद, जमशेदपुर : डिवाइन मिशन स्कूल, हितकु, नरवा पहाड़, सुंदर नगर, जमशेदपुर के विद्यालय मैदान में 20 दिसंबर 2025 को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन किया गया। सुहावने मौसम और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता ने विद्यालय परिसर को खेल और आनंद के रंगों से भर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंगल कालिंदी जी, विधायक, जुगसलाई विधानसभा तथा राजकुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में रमेश कुमार साहू, कबड्डी नेशनल प्लेयर (सिल्वर मेडलिस्ट) और शिवकुमार हांसदा, प्रखंड प्रमुख करंदीह शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से किया गया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से लेकर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को आठ विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया। प्रतियोगिताओं में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ के साथ-साथ खो-खो और कबड्डी जैसे टीम खेलों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बच्चों में खेल के प्रति गजब का उत्साह और अनुशासन देखने को मिला।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। बच्चों के साथ-साथ अतिथियों के लिए ग्लास टॉवर, महिलाओं और शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।
मुख्य अतिथि मंगल कालिंदी जी ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डिवाइन मिशन स्कूल ने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं राजकुमार सिंह ने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसे जमशेदपुर के अग्रणी विद्यालयों में शामिल होने की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के प्राचार्य विवेक विशाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेलों के माध्यम से सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम की सफल तैयारी और संचालन में मोनिका पांडे, पूजा कुमारी, भवानी महतो, नीतीश तिवारी, कंचन महतो सहित सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिताओं में खो-खो में वरुण करमाकर की टीम, कबड्डी (बालिका वर्ग) में मनीषा दास की टीम और कबड्डी (बालक वर्ग) में देवराज सरदार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रितिका दास और लिसा गुड़िया द्वारा किया गया, जिसकी उपस्थित लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में राष्ट्रगान के साथ इस यादगार खेल महोत्सव का समापन हुआ।


















