सरायकेला / Balram Panda : खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हारुडीह गांव में बुधवार को गोलीबारी की गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है. अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए उस पर गोली चला दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली से घायल युवक की पहचान विजय तिर्की के रूप में हुई है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विजय तिर्की का नाम देवघर जिले के बासुकीनाथ थाना अंतर्गत नंदी चौक में हुए अमरनाथ सिंह हत्याकांड से भी जुड़ा रहा है और वह उस मामले में शामिल आरोपी बताया जाता रहा है. हालांकि, इस संबंध में प्रशासनिक अथवा पुलिस स्तर पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
विजय तिर्की
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए तथा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर आसपास के इलाकों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना तंत्र और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी के पीछे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. आपसी रंजिश, आपराधिक पृष्ठभूमि अथवा अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं से जांच आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा.















