होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नीतेश राज के पिता नागेंद्र प्रसाद का पार्वती घाट में हुआ अंतिम संस्कार…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नीतेश राज के पिता और शहर के सम्मानित व्यक्तित्व स्वर्गीय नागेंद्र प्रसाद का मंगलवार को पार्वती घाट, बिष्टुपुर में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. बड़े पुत्र राजेश कुमार ने मुखाग्नि दी. 80 वर्षीय नागेंद्र प्रसाद का रविवार शाम हृदयाघात (हार्ट अटैक) के कारण निधन हो गया था. उनके आकस्मिक निधन से टाटा वर्कर्स यूनियन सहित पूरे औद्योगिक और राजनीतिक गलियारे में शोक का माहौल व्याप्त है.

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा आदित्यपुर-2 स्थित उनके निवास स्थान (LIG-48) से निकली। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए. रविवार शाम अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

टाटा स्टील से रहा गहरा जुड़ाव

स्वर्गीय नागेंद्र प्रसाद का परिवार दशकों से टाटा स्टील का हिस्सा रहा है. वह अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनकी पत्नी, दो पुत्र और तीन पुत्रियां शामिल हैं. उनके बड़े पुत्र राजेश कुमार टाटा स्टील में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि छोटे पुत्र नीतेश राज न केवल टाटा स्टील के कर्मचारी हैं, बल्कि टाटा वर्कर्स यूनियन में सहायक सचिव के रूप में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

दिग्गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने इस क्षति को अपूरणीय बताते हुए कहा, “मैंने नागेंद्र प्रसाद जी के रूप में एक मजबूत अभिभावक खो दिया है, उनका मार्गदर्शन हमेशा हमें मिलता रहा.

​अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, महासचिव सतीश सिंह, शाहनवाज आलम, संजीव तिवारी, संजय सिंह, आमोद दुबे, अजय चौधरी, आर रवि प्रसाद, धर्मेंद्र उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, टूटू वर्मा, ज्ञान रंजन, आरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, टाटा स्टील के वरीय अधिकारी जुबिन पालिया अभिक चटर्जी अजय कुमार झा झामुमो नेता पवन कुमार अमृत महतो कांग्रेस नेता राकेशेश्वर पांडे, रघुनाथ पांडेय, विजय खान, समरेंद्रनाथ तिवारी, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सोनकर, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संजय पांडे, समय कंस्ट्रक्शन के निदेशक अनूप रंजन, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, सतीश शर्मा सहित झामुमो भाजपा कांग्रेस राजद मजदूर यूनियन के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी घाट पर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

 

Leave a Comment