जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुचाई प्रखंड क्षेत्र के मरांगहातु गांव में मरांगहातु फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे गांव और आसपास के क्षेत्र में खेल उत्सव का माहौल बना रहा।

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा एवं मुखिया राम सोय भी मंच पर मौजूद थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
फाइनल मुकाबला छाया एफसी एवं सूर्या एफसी के बीच खेला गया, जिसमें छाया एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सूर्या एफसी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता छाया एफसी को 5200 रुपये, उपविजेता सूर्या एफसी को 4200 रुपये, तृतीय स्थान राहुल एफसी को 2500 रुपये, चतुर्थ स्थान न्यू जवान को 2200 रुपये तथा पंचम स्थान पर रही इंडियन गैस एजेंसी मरांगहातु टीम को 2000 रुपये नगद पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल केवल शारीरिक क्षमता का खेल नहीं है, बल्कि इसमें सही मार्गदर्शन, समर्थन और निरंतर प्रोत्साहन की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ग्रामीण स्तर के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जिससे खेल का स्तर ऊंचा होता है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


















