आदित्यपुर / Balram Panda : थाना क्षेत्र में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने सख़्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर नकेल कसने के स्पष्ट संदेश के साथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दे यह कार्रवाई 16 जनवरी 2026 को आदित्यपुर बस्ती निवासी दीपक मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए मामले के आलोक में की गई. शिकायत के आधार पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 19/26 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था. जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, मुकेश कुमार लुणायत के सख़्त निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने 17 जनवरी 2026 को सुनियोजित रणनीति के तहत ओल्ड विद्युत नगर, आदित्यपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर राहुल पंडित (उम्र 24 वर्ष) को धर दबोचा.
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल तथा एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ वर्ष 2023 एवं 2024 में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी साफ तौर पर दर्शाती है कि पुलिस अब दोबारा अपराध करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी बरतने के मूड में नहीं है.
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री समीर कुमार संवैया के साथ पु०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना, पु०अ०नि० जयराज कुमार सोनी (अनुसंधानकर्ता), पु०अ०नि० सुधांशु कुमार, पु०अ०नि० कमल यादव, पु०अ०नि० राग कुमार सिंह समेत कई अधिकारी शामिल थे. इनके साथ आरक्षी संख्या 945 राघवेन्द कुमार सिंह एवं आरक्षी संख्या 913 दीपक कुमार ने भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया.
बता दे टीम ने उच्चस्तरीय समन्वय, सतर्कता और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए आरोपी को बिना किसी अप्रिय घटना के गिरफ्तार किया. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जबकि अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
इस सख़्त पुलिसिया कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों के बीच भय और हड़कंप का माहौल है. वहीं, श्री संवैया ने कहा कि जिले में अवैध हथियार, आपराधिक गिरोह और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.


















