होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

आदित्यपुर में नशा तस्करी के संगठित गिरोह पर पुलिस का करारा प्रहार, फरार महिला तस्कर गिरफ्त में, नेटवर्क को लगा बड़ा झटका…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर में ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार रंग ला रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रही महिला तस्कर डॉली परवीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डॉली परवीन, उम्र करीब 43 वर्ष, पति कादिम खान, एच रोड मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर की निवासी है और इस कांड की मुख्य वांछित अभियुक्तों में शामिल थी.

इससे पूर्व पुलिस 208 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनमें एच रोड मुस्लिम बस्ती निवासी शहबाज खान, दुर्ग (छत्तीसगढ़) निवासी मो. समीर उर्फ मो. आयान तथा मुर्शीदाबाद (पश्चिम बंगाल) निवासी रफीकुल इस्लाम शामिल हैं. पुलिस जांच में इन सभी की संलिप्तता संगठित नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी पाई गई है.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार महिला अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर और लंबा रहा है. उसके खिलाफ आदित्यपुर थाना में मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा हत्या, जानलेवा हमला, यौन अपराध, सरकारी कार्य में बाधा सहित कुल 11 संगीन आपराधिक कांड दर्ज होने की पुष्टि पुलिस ने की है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से इलाके में सक्रिय नशा कारोबार की अहम कड़ी रही है.

यह कार्रवाई आदित्यपुर सह थाना प्रभारी पु०नि० श्री बिनोद तिर्की के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल द्वारा की गई. लगातार दबिश और सटीक सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली. छापामारी दल में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बल के जवान शामिल थे. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिले में नशा कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और इस अवैध धंधे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इस गिरफ्तारी को नशा तस्करों के संगठित नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी चोट के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अवैध नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

 

Leave a Comment