खरसावां / Umakant kar: खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ाचिरु फुटबॉल स्टेडियम में आकाशवाणी क्लब की ओर से 64 टीमों के बीच पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में देवगम स्पोटिंOग चाईबासा को हरा कर एनवाईएस भोया की टीम विजेता बनी.
पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बना रहे है. खेल व खिलाड़ियों का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने विजेता देवगम स्पोटिंग की टीम को एक लाख रुपये तथा उपविजेता एनवाईएस भोया की टीम को 70 हजार रुपये के नगदी राशि दे कर पुरस्कृत किया.
तीसरे व चौथे स्थानपर रहे बेनाम बादशाहव किली मिली (इएनटीएफसी) को 32500-32500 रुपये तथा पांचवें से आठवीं स्थान पर रहने वाले टीम हर हर शंभू, हेंब्रम एफसी,शेरशाह इलेवेन व आलेया स्पोटिंग की टीम को 11-11 हजार रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही महिला वर्ग के टीमों के बीच भी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें सिंहभूम सिस्टर को हरा कर एबीसी बडाचिरु की टीम विजेता बनी। विजेता टीम को सात हजार, उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये के साथ साथ तीसरे व चौथे स्थान पर रहे रॉयल एफसी व पुरुनिया एफसी को चार-चार हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, राहुल गोप, मुन्नी पाड़ेया, सुदराय पाड़ेया, कोना पुरती, डिम्बु तियू, दुम्बी हाईबुरू, रूपेश बानरा, मिथलेश बानरा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.