सरायकेला / Balram Panda : शहर में आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब पत्रकारिता जगत में एक नई ऊर्जा और नई सोच के साथ “सौभाग्य राष्ट्र” नामक समाचार पत्र का शुभारंभ हुआ. श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं.
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने “सौभाग्य राष्ट्र” की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अख़बार निष्पक्ष पत्रकारिता के नए मानदंड स्थापित करेगा और आमजन की आवाज़ को मजबूती से सामने लाएगा.
विशिष्ट अतिथियों में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी श्री अविनाश कुमार, दुर्गेश नंदिनी (सीडीपीओ, आदित्यपुर), विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास, समाजसेविका पूरबी घोष, गगन रस्तोगी (शीश महल), निशांत कुमार (बिष्टुपुर डाक विभाग), राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षिका संध्या प्रधान, जागृति दास (तूइलाडूंगरी ओड़िआ स्कूल), नंदन उपाध्याय (जनसंपर्क विभाग), संस्कार उदय के दिग्विजय जी, पत्रकार सोहन कुमार, और कई अन्य प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और जनप्रतिनिधि शामिल रहे.
समाचार पत्र के मुख्य संरक्षक श्री मनमोहन सिंह राजपूत ने इस मौके पर भरोसा दिलाया कि “सौभाग्य राष्ट्र” की प्राथमिकता हमेशा आम जनता के मुद्दों, युवाओं की आकांक्षाओं और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज़ को सामने लाना होगा. उन्होंने कहा कि यह मंच सकारात्मक पत्रकारिता का वाहक बनेगा, जहां विकास, बदलाव और रचनात्मक सोच को प्रमुखता दी जाएगी.
video…
मुख्य संपादिका डॉ. शालिनी प्रसाद और उप संपादिका शिवांगी सिंह की दूरदृष्टि और नेतृत्व में यह समाचार पत्र साकार हुआ. वहीं उप संपादक डॉ. नवीन प्रधान, संवाददाता सुशील सारंगी, माधव चन्द्र साहू और देवाशीष नायक की अथक मेहनत ने इसे नई पहचान दी.
समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और आशा जताई कि “सौभाग्य राष्ट्र” न सिर्फ पत्रकारिता को नई दिशा देगा, बल्कि समाज के लिए एक मजबूत, निर्भीक और विश्वसनीय मंच के रूप में उभरेगा.
live बाईट-
नीतीश कुमार सिंह (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)