होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

आमदा मोटु चौक से सरायकेला के बडबील चौक तक के रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर विशेष शिविर का होगा आयोजन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): सरायकेला-खरसावां जिले के आमदा मोटु चौक से सरायकेला के बडबील चौक तक सड़क निर्माण में जिन रैयतदारों  व लोगों का जमीन का अधिग्रहण किया है वैसे लोगों के मुवावजा भुगतान को लेकर जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला भू-अर्जन विभाग के द्वारा तिथिवार निर्धारित मुआवजा भुगतान संबंधी शिविर का आयोजन किया किया जाएगा।

इसके साथ ही संबंधित अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया है कि मुआवजा भुगतान की तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर अपने स्टार से संबंधित अमीन, राजस्व उपनिरीक्षक को प्रतिनियुक्त करेंगे। इस संबंध में जिला भू अर्जन कार्यालय के द्वारा मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए मौजावर तिथि एवं स्थान पर मुआवजा भुगतान हेतु शिविर निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है:

  1. मौजा विरामचन्द्र, केन्दुपोसी एवं पारलपोसी का दिनांक 08.12.2024 एवं 10.12.2024 को पंचायत भवन बड़बील में निर्धारित किया गया है।
  2. मौजा रंगपुर, सालडीह का दिनांक 11.12.2024 एवं 12.12.2024 को पुराना प्राथमिक विद्यालय सालडीह में निर्धारित किया गया है।
  3. मौजा गोविन्दपुर एवं कान्दागोड़ा का दिनांक 13.12.2024 एवं 14.12.2024 को पुराना प्राथमिक विद्यालय सालडीह में निर्धारित किया गया है।
  4. मौजा हाडुआ का दिनांक 16.12.2024 को प्राथमिक विद्यालय हाडुवा में निर्धारित किया गया है।
  5. मौजा काशीपुर का दिनाक 17.12.2024 को उ० मध्य विद्यालय काशीपुर में निर्धारित किया गया है।
  6. मौजा पांडुवा का दिनांक 18.12.2024 को प्राथमिक विद्यालय, पांडुवा में निरधारित किया गया है।
  7. मौजा गुवाबेड़ा, उदालखाम एवं बड़ा आमदा का दिनांक प्राथमिक विद्यालय गुवाबेड़ा में शिविर निर्धारित किया गया है।
क्र.सं. अंचल का नाम अंचल का नाम मौजा शिविर आयोजन की तिथि शिविर का स्थान प्रतिनियुक्त कर्मी
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

01

 

 

 

 

 

 

 

 

आमदा मोटू चौक से गुवाबेड़ा – पांपांडुवा – काशीपुर – बड़बिल ?(MDR -144 पर स्थित) पथ (कुल लंबाई 10.90 किलोमीटर) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ पुनर्निर्माणकार्य हेतु

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सरायकेला

विरामचन्द्र, केन्दुपोसी एवं पारलपोसी 08.12.2024 एवं 10.12.2024 पंचायत भवन बड़बील रोहित कुमार मोदी, लिपिक, श्री राम किशन केसरी, अमीन एवं  Deepak मोदक कंप्यूटर
रंगपुर, सालडीह 11.12.2024 एवं 12.12.2024 पुराना प्राथमिक विद्यालय सालडीह
गोविन्दपुर  एवं कान्दागोड़ा 13.12.2024 एवं 14.12.2024 प्राथमिक विद्यालय कान्दागोड़ा
हाडुआ 16.12.2024 प्राथमिक विद्यालय हाडुवा
काशीपुर 17.12.2024 उ० मध्य विद्यालय काशीपुर
पांडुवा 18.12.2024 प्राथमिक विद्यालय, पांडुवा
गुवाबेड़ा, उदालखाम एवं बड़ा आमदा 19.12.2024 प्राथमिक विद्यालय गुवाबेड़ा रोहित कुमार मोदी, लिपिक, प्रवीर कुमार महतो, अमीन  एवं बुधेश्वर भगत

 

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment