होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

कुचाई प्रखंड कार्यालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant kar : धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान”के अंतर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कुचाई प्रखंड सभागार में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें आदि कर्मयोगी अभियान का प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर दीपनाथ मार्डी पियूष कमल सरोज महाली सरस्वती माझी व शुभांकर दास उपस्थित थे.

मौके पर बीडीओ साधुचरण देवगम ने कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रशिक्षित करना है. जिससे कि वह कुचाई प्रखंड क्षेत्र के कुल 49 आदिवासी बहुल ग्राम स्तर पर योजना का सफल क्रियान्वयन कर सके. उन्होंने कहा कि इस योजना में ग्राम पंचायत सचिवों स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय की भूमिका अहम होगी तथा पूरी योजना को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा. जिससे जनजातियों को स्वस्थ शिक्षा साफ पानी जैसी सभी सरकारी योजनाएं का लाभ मिल सके.

इस प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय विभिन्न कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. और ग्राम का संपूर्ण विकास से जुड़े एवं विभिन्न पहलुओं पर गहन जानकारी प्राप्त की. दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मियों को सशक्त एवं सक्षम बनाना है. ताकि वह स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सके.

बीडीओ श्री देवगन ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित किया जा रहा है. इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों को नई दृष्टि दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करते हैं. जिससे वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचने में अहम भूमिका निभा सकें. इस दौरान प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार प्रखंड लिपीक सुनीता सिंह मुखिया मंगल सिंह मुंडा मुखिया रेखामनी उरांव कनिय अभियंता मनोज सोय पायकेराई मुडरी रमेश द्विवेदी रीना बांकिरा रामराय हेंब्रम आदि प्रखंड कर्मी वआंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment