आदित्यपुर / Balram Panda: युवक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित 25वीं स्व. जतिन्द्रनाथ मेमोरियल टॉफी एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार, 12 अक्टूबर को ईच्छापुर फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर-2 में उत्साह और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई. आयोजन में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया और दिनभर चले रोमांचक मुकाबलों में वाय यू एस इच्छापुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
विजेता टीम वाय यू एस इच्छापुर को ₹51,000 नकद राशि एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई. उपविजेता राधे राधे एफसी – कुकरू को ₹35,000 व ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर रही जय माँ तारा क्लब को ₹15,000 तथा चौथे स्थान पर रही अर्मान एफसी को ₹13,000 नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता के दौरान मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर जैसे व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे खिलाड़ियों के उत्साह में चार चाँद लग गए.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रणबीर सिंह एवं बिरजु पति उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में खेल को युवा सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बताते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की.
मौके पर पूर्व पार्षद धीरेन महतो, माधव लोहार, संजीव, अमित, सरवन, संजय, संजीव कुमार, सूरज महतो, मनसा महतो, छुट्टू, बसंत, जयंत, रिंकू, सुमित, माणिक सहित कई गणमान्य लोग, खेलप्रेमी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
आयोजन समिति ने सभी टीमों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई.