आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 20 स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के समीप आरडीएक्स गजानन बॉयज क्लब द्वारा आयोजित गणेश पूजा समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को झारखंड की लोकसभा सांसद श्रीमती जोबा मांझी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर उन्हें झामुमो सरायकेला-खरसावां जिला के युवा अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने गुलदस्ता भेंट कर मंच पर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में आरडीएक्स गजानन बॉयज क्लब की पूजा समिति के अध्यक्ष नयन कैबर्तो, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, राजू महतो, सचिव सोमनाथ कंसारी, उप सचिव ओम महादेव व विकास कंसारी, और कोषाध्यक्ष अमित प्रजापति की अगुवाई में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई थी.
उद्घाटन video…
मौके पर झामुमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुशीला तांती, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि के.पी सोरेन, युवा मोर्चा संगठन सचिव गुरमीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार, किसान मोर्चा सचिव सुभाष महतो, महिला सचिव बैजंती बारी, अनिता केराई, सोना मनी देवी, झामुमो नेता छोटू राम, चुलबुली, कल्पना महतो सहित अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य जन उपस्थित रहे.
सम्मानित video..
मंच पर सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. जहां गणेश पूजा के इस अवसर पर श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला. वहीं, आयोजन समिति द्वारा आने वाले दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.