आदित्यपुर / Balram Panda : रामनवमी पर्व के पूर्व संध्या पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर गश्त किए. फ्लैग मार्च आदित्यपुर थाना परिसर से शुरू होकर दिंदली बाजार होते हुए मुस्लिम बस्ती, एसटाइप, ईमली चौक, शेरेपंजाब होते हुए विभिन्न चौक चौराहे पर निकाला गया. साथ ही थाना प्रभारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. उन्होंने पूजा के दौरान लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी व हुड़दंगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
video…
उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है. रामनवमी पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. फ्लैग मार्च में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई रविकांत कुमार, एसआई राहुल कुमार, एसआई रंजीत कुमार सिंह, एसआई विनोद टुडू, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई धर्मराज कुमार, आरक्षि शिव शंकर दास के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.
बाईट-
रविकांत कुमार (एसआई- आदित्यपुर थाना)