होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : बारिश के बाद आदित्यपुर में उफनाया जनआक्रोश, वार्ड 23 में जलजमाव से हाहाकार….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है, रविवार को हुई भारी बारिश के बाद वार्ड संख्या 23 पूरी तरह से जलमग्न हो गया. बजबजाती नालियों और चारों ओर फैली गंदगी ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

गौर करने वाली बात यह है कि नगर निगम का मुख्यालय भी इसी वार्ड में स्थित है, जो खुद जलजमाव की चपेट में आ गया. इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अविलंब जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में यही स्थिति होती है, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. रविवार को जलजमाव के चलते लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ. इस संबंध में नगर निगम के प्रशासक ने बताया कि जलजमाव की समस्या रेलवे लाइन के कारण उत्पन्न हो रही है, और इस मुद्दे को लेकर रेल प्रशासन से बातचीत जारी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.

उल्लेखनीय है कि नगर निगम के अन्य कई वार्ड भी इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. इधर, अधिकारी और कर्मी टैक्स वसूली में व्यस्त हैं, जबकि नागरिक मूलभूत सुविधाओं को लेकर आंदोलन के रास्ते पर हैं. विरोध के बाद अब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची है और समाधान की दिशा में प्रयास शुरू किए जा रहे हैं.

 

---Advertisement--- 

 

Related Post

Leave a Comment