आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर इमली चौक पर झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने किया. सभा में झारखंड आंदोलन के जननायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के संगठन सचिव गुरमीत सिंह, आंदोलनकारी शेख हसैन, जिला कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार, मांझी बाबा आदित्यपुर कुंजो मांझी, विकास तिवारी, गमेश हेम्ब्रम, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र गुप्ता, बाबू तिवारी, सुंदर सोरेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशीला तांती, संगठन सचिव बैजंती बारी, पूर्व नगर अध्यक्ष सोना मनी लोहार, मेरी मुखी, कल्पना महतो, कविता दास, माधुरी मंडल और अनिता केराई की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
वक्ताओं ने शिबू सोरेन के संघर्षों और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड राज्य की स्थापना में अहम भूमिका निभाई. उनके विचार और आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. सभा में युवाओं ने उनके पदचिह्नों पर चलने और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन व्रत और सामूहिक श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया.