आरआईटी / Balram Panda: सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 33, बंतानगर सी जोन स्थित Platina City के समीप इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध रूप से सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री का खेल खुलेआम चल रहा है, सूत्रों की मानें तो इस जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कट्ठा-के-कट्ठा जमीन बेची जा रही है — वह भी पाँच लाख रुपये प्रति कट्ठा की दर से.
इस अवैध धंधे में कथित तौर पर सफेदपोश लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लग रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगो का कहना है कि “यह सबकुछ खुलेआम हो रहा है, हमें डर है कि कल को हमारे पास रहने की भी जमीन नहीं बचेगी, प्रशासन आंख मूंदे बैठे है.”
जब जनसंवाद24 की टीम ने इस बाबत RIT थाना और संबंधित विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका. अब बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन की नजर इस गंभीर अवैध गतिविधि पर क्यों नहीं जा रही है? क्या भू-माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, या फिर मिलीभगत का ये खेल वाकई जड़ें जमा चुका है?
बता दे सरकारी जमीन की इस अवैध खरीद-बिक्री पर अगर समय रहते रोक नहीं लगी, तो यह मामला न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनेगा बल्कि भविष्य में आम जनता के अधिकारों पर भी सीधा हमला होगा.