आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम वार्ड 11 स्थित भाटिया बस्ती के निचले इलाकों में नदी का पानी घुस जाने से कई घर जलमग्न हो गए हैं. हालात की गंभीरता के बावजूद प्रभावित लोग अपने घर छोड़ने को तैयार नहीं थे. सूचना मिलते ही उप नगर आयुक्त पारुल सिंह मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायज़ा लिया.
स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए उन्होंने बार-बार निवेदन किया, लेकिन जब लोग अपने घरों से निकलने को तैयार नहीं हुए, तो उप नगर आयुक्त ने खुद पानी में उतरकर लोगों का हौसला बढ़ाया. उनके इस प्रयास के बाद लोग धीरे-धीरे अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ने लगे. इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दयाशंकर मिश्रा भी मौके पर मौजूद थे और राहत कार्यों में सहयोग कर रहे थे.
वहीं, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा, “हम लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं, किसी भी स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं,” उन्होंने कहा नगर निगम की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.