होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : रहस्यमय तरीके से कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा की मौत, परिजनों का टीएमएच में हंगामा, अपराधियों में ख़ौफ़…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: कई आपराधिक मामलों में शामिल अभियुक्त कार्तिक मुंडा का शव अचानक टाटा मुख्य अस्पताल में मिला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सरायकेला जिले के पुलिस ने देर रात सोनारी स्थित एक फ्लैट में दबिश दी थी, जहां भनक मिलते ही अपराध कर्मी कार्तिक मुंडा छत से छलांग लगा दिया, जिससे कार्तिक मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस घायल कार्तिक मुंडा को आनन- फानन में टीएमएच अस्पताल ले गई जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन टीएमएच अस्पताल पहुँची जहां परिजन शव को देखते ही हंगामा शुरू कर दिए.

बता दे पिछले कई वर्षों से कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहा था. वहीं, जिले में तेज तर्रार एसपी मुकेश लुणायत की पदस्थापना के बाद जिला पुलिस एक्शन मोड पर है. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा था अपराधियों पर रहेगी नजर. किसी भी तरह घटनाओं पर नही करेगी नजरअंदाज. एसपी ने जिले के हर थानों का निरीक्षण कर थानेदारों एवं अन्य कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए अपराधियों पर नकेल कसने की बाते कहि. एसपी ने थानेदारों को हर संभव कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

 

---Advertisement---

Leave a Comment