आदित्यपुर / Balram Panda : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 32, रोड नंबर 15 स्थित सरस्वती सदन पुस्तकालय के बगल में स्थापित डीप बोरिंग मोटर के जल जाने से स्थानीय लोगों को पिछले एक सप्ताह से जल संकट का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को देखते हुए स्थानीय नागरिकों और लाभुकों ने अपने स्तर से मोटर चालू करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.
बाद में इस मुद्दे की जानकारी आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को दी गई. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत नगर निगम के सहायक अभियंता से संपर्क कर 24 घंटे के भीतर खराब मोटर को बदलने का अनुरोध किया. जहां नगर निगम की ओर से भी त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर पुराने 1.5 एचपी मोटर को हटाकर 2 एचपी का क्रपटन कंपनी का 26 स्टेज मोटर और नया स्टार्टर स्थापित किया गया. इसके बाद डीप बोरिंग को पुनः चालू कर दिया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिली.
मौके पर शीलानाथ ठाकुर, पीएन तिवारी, क्षितिज तिवारी, ए.पी. सिंह, वीरेंद्र तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, रंजन तिवारी समेत अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे। डीप बोरिंग की पुनः शुरुआत के अवसर पर सभी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और नारियल फोड़कर मंगलकामना की. स्थानीय लोगों ने इस त्वरित समाधान के लिए नगर निगम एवं पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह का आभार जताया.