आदित्यपुर / Balram Panda: बिस्टुपुर स्थित अलकोर होटल के सभागार में आदित्यपुर नर्सिंग होम एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ. इसमें डॉ. नकुल चौधरी अध्यक्ष, डॉ. मिंटू अखौरी उपाध्यक्ष और डॉ. अशोक कुमार को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, संयुक्त सचिव के रूप में डॉ अनूप श्रीवास्तव/डॉ अभिषेक/डॉ सुजीत कुमार प्रसाद को बनाया गया.
बता दे वार्षिक चुनाव सरायकेला खरसावां जिले के सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा के अध्यक्षता में हुई. वहीं, चुनाव प्रक्रिया डॉ. मनोरमा सिद्धेश/ डॉ वीणा सिंह/ डॉ मृत्युंजय सिंह/ डॉ ओ.पी आनंद के द्वारा कराया गया. चुनाव में सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए. इस वर्ष के अध्यक्ष डॉ. नकुल चौधरी को चुना गया. डॉ. मिंटू अखौरी उपाध्यक्ष, डॉ अशोक कुमार सचिव और डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक, डॉ सुजीत कुमार प्रसाद को संयुक्त सचिव बनाया गया.