आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला-खरसावां जिला ओलंपिक संघ का एजीएम सह चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिससे खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ.
नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष: मनमोहन सिंह राजपूत
वरीय उपाध्यक्ष: राजेश साहू, मोहम्मद दिलदार अंसारी, सुमंत महांती, रवी शेखर सिंह
उपाध्यक्ष: सुनील कुमार सिंह, आरके वर्मा, लक्ष्मण महतो, सोचन कुमार राणा, राज बागची, अनीता बेहरा
जेनरल सेक्रेटरी: सिकंदर महतो
जॉइंट सेक्रेटरी: गणेश चंद्र महतो, नरेंद्र महतो, अरविंद कुमार शर्मा, बेबी महतो, दिलीप गुप्ता, अमितेश अमर, अमित आर. मोदक, भीष्मदेव सिंह.
कोषाध्यक्ष: बिष्णु नारायण सिंह.
एग्जीक्यूटिव सदस्य: कर्मु मंडल, चंदन कुमार, सुजीत राजक, बलराम टांटी, विष्णु उरांव, शोभा महतो, सवपान कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मण सरदार, गणेश चौबे, पिनाकी रंजन.
प्लानिंग कमेटी चेयरमैन: अखिलेश्वर प्रसाद
जहां चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सिभेंदु दुबे और झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के को-ऑर्डिनेटर निशिकांत पाठक उपस्थित रहे. समिति की आधिकारिक घोषणा लाल सिंह देव द्वारा की गई.
मनमोहन सिंह राजपूत के नेतृत्व में नई उम्मीदें
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले के उन खिलाड़ियों को अवसर देना है जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते. उन्होंने कहा, “मैं हर उस खिलाड़ी तक पहुंच बनाऊंगा जो प्रतिभाशाली है परंतु मंच नहीं मिला. हम ऐसे खिलाड़ियों को नेशनल स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे,” ज्ञात हो कि मनमोहन सिंह राजपूत की पत्रकारिता जगत में भी एक सशक्त नाम हैं. वे तीन बार प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के निर्विरोध अध्यक्ष रह चुके हैं और पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर कार्यरत हैं. साथ ही वे पूर्व में कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
वहीं, नवगठित समिति ने संकल्प लिया है कि जिले में खेलों के विकास और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा.
बाईट-
मनमोहन सिंह राजपूत (अध्यक्ष- जिला ओलंपिक संघ)