होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : हरीनगर राधे कृष्ण मंदिर मीरूडीह मंदिर का होगा विकास -पुरेंद्र….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर : श्री श्री 108 हरीनगर राधे कृष्ण मंदिर विकास समिति मीरूडीह द्वारा श्री कृष्ण मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण के छठीहार के अवसर पर सोहर गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया.

 

अपने संबोधन में पुरेंद्र ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को हमेशा माताओ और बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए. साथ ही साथ समाज में कमजोर वर्गों के विकास और रक्षा के लिए भी तैयार रहना चाहिए, यही हमें भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं में देखने सुनने को मिला है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मीरूडीह बस्ती के विकास के लिए उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगाl उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से मंदिर का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरे बस्ती का विद्युतीकरण कराया जाएगा एवं यथासंभव स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बस्ती में दो डीप बोरिंग हेतु प्रशासक नगर निगम से अनुरोध किया गया है.

 

इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र यादव, शिक्षाविद श्रीराम यादव, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, राजेश यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह, समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, शंभू प्रसाद, अजय कुमार का मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष- मुकेश गिरी, उपाध्यक्ष- प्रभास कुमार झा, पिंटू मिश्रा, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, जीतू लोहार, विकास सिंह, सचिन- बबलू ठाकुर, राजू ठाकुर, उपाध्यक्ष- सूरजभान पाल, संदेश ठाकुर, रवि श्रीवास्तव, उपेंद्र प्रसाद, टुनटुन झा, मनोज झा, रामेश्वर शर्मा, प्रदीप ठाकुर, अखिलेश सिंह, संजय साहू, विपिन कुमार, अरविंद यादव, संजय यादव, विनोद प्रसाद का सक्रिय योगदान रहा.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment