झारखंड / Balram Panda : राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने शनिवार को पहुंचे राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव सबसे ज्यादा भावुक दिखे. उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य ने एक बड़ा नेता खो दिया है. मैंने पिछले दिनों दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, मगर वे हम सबों को छोड़कर इतनी जल्दी चले जाएंगे, हमने इसकी कल्पना नहीं की थी. श्री यादव ने कहा कि राज्य पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है. एक तरफ हमारे अभिभावक झारखंड निर्माता दिशोम गुरूजी का जाना, दूसरी तरफ बड़े भाई रामदास बाबू का इस तरह चले जाना, देश और राज्य के लिए इससे बड़ा नुकसान नहीं हो सकता है.
ज्ञात हो कि मंत्री संजय प्रसाद यादव की मां की भी स्थिति बेहद नाजुक है. उनका पटना के पारस अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके बावजूद उन्होंने नेमरा जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सांत्वना दी तथा उन्हें ढांढ़स भी बंधाया. उसके बाद शिक्षा मंत्री के निधन की खबर सुनते हीं श्री यादव भागे-भागे जमशेदपुर पहुंचे और उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया.
इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह को स्वर्गीय रामदास सोरेन जी की स्मृति और सम्मान में श्रद्धांजलि सभाओं एवं अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश भी दिया.
इस दौरान पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी शिक्षा मंत्री स्व सोरेन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की.